Last Updated on 4 महीना by Abhishek Kumar
2023-2027 में 4 वर्षीय के अलावा 3 वर्ष में ग्रेजुएशन कम्पलीट करें? Bihar Graduation Admission Form 2023- Session 2023-27, “Keyword” “munger university part 1 admission 2023” “bhagalpur university admission 2023” “ba part 1 ka admission kab se hoga 2023“
बिहार में एजुकेशन डिपार्टमेंट की और से बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है | इस न्यूज़ को सुनकर सभी छात्र खुश हो जायेंगे और वे चार साल कोर्स के बदले 3 Years का भी कोर्स कर सकते है |
यदि आप बिहार के है और स्नातक डिग्री का कोर्स करना चाहते है तो आपको जल्दी से एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर देना चाहिए | वहीं उच्च एजुकेशन प्राप्त करने के लिए चतुर्थ वर्ष का ग्रेजुएशन डिग्री ले सकते है |

बिहार राजभवन ने स्पष्ट कह दिया है की वे हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए 4 Years ग्रेजुएशन डिग्री कम्पलीट कर सकते है | यदि आप ‘3 Years Graduation Degree Course’ पूरा करना चाहते है तो आपको मात्र 6 Semester ही पढना होगा |
विश्वविद्यालय के लिए कहा जा रहा है की वे छात्रों के हिसाब से ग्रेजुएशन की पढाई तय करेंगे की उनको कितने इयर्स का कोर्स करना चाहिए |
3 Years Graduation Cousre 2023-2027
2023-2027 में स्नातक कम्पलीट करने के लिए यूनिवर्सिटी के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करते हुए पाठ्यक्रम को कंटिन्यू रखना चाहिए | यदि आप तीन वर्षीय स्नातक पढना चाहते है तो 120 क्रेडिट का होगा | वहीँ 4 Years का कोर्स करना चाहते है तो 160 क्रेडिट दिया जाता है |
अगर आप चार वर्षीय ग्रेजुएशन कम्पलीट नहीं चाहते है तो 3 Years Graduation Degree पूरा कर सकते है | इसके बाद राज्यपाल के सचिव द्वारा एक अधिसूचना भी जारी किया गया है |
यदि आप भारत में ही रहकर उच्च स्तर की पढाई करना चाहते है तो 3 सेमेस्टर का कोर्स (3 Years) कर सकते है , वहीं बिदेशो में जॉब करने के साथ आगे का पढाई जारी रखना चाहते है तो आपको 4 Years का ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना होगा |
भारत में भी कुछ ऐसे राज्य है जहां पर चार वर्षीय कोर्स का डिमांड अभी भी है | अगर आप चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करते है तो नुकसान नहीं है | भविष्य में बेहतर कैरियर बनाने के लिए 4 Years Ba, Bsc, B.Com Course में एडमिशन ले सकते है |
बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन कैसे करें?
स्नातक डिग्री कोर्स में एडमिशन कराने के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | राज्य में दर्जनों यूनिवर्सिटी द्वारा सैकड़ों कॉलेज का निर्माण किया गया है |
आप अपने पसंद के कॉलेज और लोकेशन के अनुसार BA, बीएससी, बी.कॉम कोर्स में एडमिशन करा सकते है | इस पोस्ट के अंतर्गत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु अनेको लिंक मौजदू है जहाँ से online apply कर सकते है |
इस पोस्ट में 2023-2027 में 4 वर्षीय के अलावा 3 वर्ष में ग्रेजुएशन कम्पलीट कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए भी लिनक्स मौजूद है , अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
3 Year Graduation Course Video
यह भी पढ़ें