10 टॉप म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप 2021

10 टॉप म्यूजिक बजने वाला एंड्राइड एप्लीकेशन 2021 : क्या आप जानते है संगीत बजाने के लिए बेस्ट कौन -कौन सा एप है | अगर आप फोन के डिफ़ॉल्ट म्यूजिक प्लेयर एप्प से परेशान है या अन्य सुविधा नहीं मिल रहा है तो Third पार्टी का एप यूज कर सकते है |

गूगल Play Store पर ऐसे बहुत सारे एप है जिसकी मदद से Music Play के साथ अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकते है क्यूंकि इस तरह के एप में बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर मिलते है जिससे साउंड Quality को बेहतर बना सकते है |

10-टॉप-म्यूजिक-बजने

10 टॉप म्यूजिक बजने वाला एंड्राइड एप्लीकेशन

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में ऐसे टॉप म्यूजिक प्लेयर एप के बारे में बता रहें है जिसको फोन में इनस्टॉल कर अच्छे Quality में संगीत सुन सकते है | तो आइये जानते है 10 टॉप म्यूजिक बजने वाला एंड्राइड एप्लीकेशन कौन-कौन है |

(1.) Music Player

 

Music-Player

अगर आप अच्छे ऑडियो Quality में Song सुनना चाहते है तो Music Player App डाउनलोड करना गलत नहीं होगा | इस एप के माध्यम से आप अपने Song को हाई Quality सुरीली Voice में सुन सकते है |

Music Player App का Play Store पर रेटिंग 4.6 मिला है जिसके वजह से यह एप अधिकतर डाउनलोड हो रहा है | (इसे भी पढ़ें Mi Credit Loan क्या है एमआई क्रेडिट लोन ऑनलाइन Apply करने का तरीका)

म्यूजिक प्लेयर के फीचर

सभी ऑडियो फाइल प्ले करने का आप्शन

टैग एडिटर्स

कलर Themes Change करने का आप्शन

Sleep Timer

Song Play Next And Back

लाइब्रेरी स्कैन का आप्शन

प्ले लिस्ट रिकॉर्डर

Music PlayerDownload Now

 

(2.) Dub Music Player

 

Dub Music Player

डूब म्यूजिक प्लेयर एप गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही पॉपुलर हो रहा है | क्यूंकि इस Music Player App को Google यूजर द्वारा 4.6 का Reting मिला है | इस एप के माध्यम से आप अपने फोन से WAV, 3Gp, Mp3 फाइल Play कर सकते है | (इसे भी पढ़ें आर्थ्रोस्कोपी क्या है? Arthroscopy में घुटनों का इलाज)

इसके अलावा बहुत सारे फीचर मिल जाता है जो इस प्रकार है |

मीडिया साउंड कंट्रोल करना

शुफ्फ्ले का आप्शन

रिपीट फंक्शन

होम स्क्रीन पर Widget बनान

स्क्रीन लॉक करने का आप्शन

हैडफ़ोन का ब्लूटूथ Support करने का आप्शन

स्पीड Control करना

पिच Control करना

स्लीप टाइमर

टैग एडिट करना

Song का रिंगटोन सेट करना

सोंग को फेवरिट्स लिस्ट में शामिल करना

क्लाउड स्टोरेज का आप्शन

प्लेलिस्ट क्रिएट करने का आप्शन

फ्री में Themes Change करने का आप्शन

Song टाइटल Search करने का आप्शन

Equalizer Presets Include

नार्मल

रॉक

लैटिन

डांस

पॉप

मेटल

क्लासिकल

फ्लैट

हिप हॉप

Dub Music Player – Free Audio Player, EqualizerDownload Now

 

(3.) Music Player & EQ Bass Volume Booster

 

music-app

अगर आप “Best Music Player” एप की तलाश में है तो आपको बता दू Music Player & EQ Bass Volume Booster – KX Music एप्लीकेशन एक अच्छा आप्शन है | इस एप के द्वारा MP3 फाइल के अलावा (MP3, MP4, MP2, MP1, OGG, WAV, AIFF, 3GP, XM, MTM, UMX, IT, S3M, MOD, MIDI, AAC, MO3, M4A, OTA) बहुत सारे फॉर्मेट में म्यूजिक Player Play कर सकते है | इस एप को Play Store पर Google यूजर द्वारा 4.5 का रेटिंग मिला है |

KX Music एप में मिलनेवाला Features

फाइव ब्रांड्स एकुलिज़ेर

बेस बूस्ट इफ़ेक्ट

3 D सराउंड साउंड

रिपीट मोड

Song डिलीट करने का आप्शन

स्टीरियो लेड VU मीटर

शुफ्फ्ले

हैडफ़ोन सपोर्ट

एडिट प्लेलिस्ट

Virtualizer इफ़ेक्ट

17 प्रकार के म्यूजिक Player

Music Player & EQ Bass Volume BoosterDownload Now

 

(4.) Sensor Music Player

10-टॉप-म्यूजिक-प्लेयर
Sensor Music Player

अगर आप फ्री में म्यूजिक Player एप इस्तेमाल करना चाहते है तो Ensor Music Player एंड्राइड App आपके लिये अच्छा आप्शन हो सकता है | इस एप के द्वारा फ्री में बहुत सारे थीम्स यूज करने का आप्शन मिलता है |

अगर आप एक अच्छे म्यूजिक बजानेवाला एप्लीकेशन के तलाश में है तो इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है क्यूंकि इस एप को Google द्वारा 3.5 का Reting मिला है | (इसे भी पढ़ें निफ्टी क्या क्या होता है? – Nifty Kya Hota Hai हिंदी में जानिए |)

Sensor Music Player की सुविधाएं

Bass बूस्ट

टैग एडिट करना

स्लीप टाइमर

हैडफ़ोन Support

च्रोमेकास्ट सपोर्ट

प्लेलिस्ट क्रिएट करना

सुंदर Widget बनाना

Song Search करने का आप्शन

ब्लूटूथ और हेडसेट से Control करने का आप्शन

सभी लोकल गीत सर्च करने का आप्शन

इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Sensor Music PlayerDownload Now

10 best म्यूजिक एप

(5.) Blackplayer Free Music Player

10-top-music
BlackPlayer Free Music

अगर आप Customize करने के साथ – साथ Song Play करना चाहते है तो Blackplayer Free Music Player App आपके लिए Best आप्शन हो सकता है | इस एप के द्वारा आप अपने इच्छा अनुसार Song प्ले कर सकते है |

इस एप में कलर एक्सेंट चुनने का आप्शन भी मिल जाता है | Play Store पर Google यूजर द्वारा 4.4 का Reting भी मौजूद है | अगर आप बेहतर एप ढूँढ रहें है तो इस म्यूजिक प्लेयर एप को डाउनलोड कर सकते है | इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Blackplayer Free Music Player Features

स्लीप टाइमर

Widgets

Hd एल्बम कवर मैनेजमेंट

Best Equalizer

MP3, WAV, OGG, FLAC, M4A फाइल सपोर्ट

क्रोस्स्फाडिंग

Mp3 स्क्रोब्ब्लिंग

एडिट प्लेलिस्ट

Blackplayer Free Music PlayerDownload Now

 

 

(6.) Music Player

 

Music-player-websitehindi
Music player 2

टॉप Media प्लेयर खोज रहें है तो म्यूजिक प्लेयर एप को डाउनलोड कर सकते है | क्यूंकि यह यूजर के लिए बेस्ट Music Player (Best Media Player For Your Mobile) है |

इस एप को Play Store पर बहुत ही पसंद किया जा रहा है | जिसके वजह से 4.7 का रेटिंग मिला है | अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये | (इसे भी पढ़ें Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |)

सुविधाएं

Equalizer सेट करने का आप्शन

Themes Change करने व Customize करने का आप्शन

हैडफ़ोन और ब्लूटूथ Support

Song Search करने का आप्शन

कंटेंट एडिट

Song का पिक्चर Show करने का आप्शन

प्लेलिस्ट मैनेज करने का आप्शन

स्क्रीन लॉक करने का आप्शन

Music PlayerDownload Now

 

(7.) VLC For Android

 

10-टॉप-म्यूजिक-aap
10 टॉप म्यूजिक

अगर आप टॉप ऑडियो प्लेयर के तलाश में है तो VLC For Android आप आपके लिए बढियां आप्शन हो सकता है | यह एप Play Store पर सबसे पॉपुलर एप्प है | Google यूजर के अनुसार प्ले स्टोर पर 4.3 का Reting मिला है |

इस एप के माध्यम से ऑडियो और विडियो फाइल आसानी से Play कर सकते है | इसके अलावा बहुत सारे अन्य सुविधाएं भी मिल जाता है जिसके वजह से यह Best एप्प भी बन जाता है |

VLC For Android Features

इस एप में MKV, MP4, AVI, MOV, Ogg, FLAC, TS, M2TS, Wv और AAC फाइल Support करता है |

मीडिया लाइब्रेरी

Control वॉल्यूम का आप्शन

ऑडियो Control करने का Widget

ऑडियो और विडियो सपोर्ट करता है |

VLC For AndroidDownload Now

 

(8.) Musixmatch – Lyrics For Your Music

 

10-टॉप-म्यूजिक

अगर आप प्रोफेशनल ऑडियो प्लेयर के तलाश में है तो Musixmatch – Lyrics For Your Music आपके लिए Best आप्शन है |  इस एप को इनस्टॉल करने से यह फायदा है की इसमें बहुत सारे फाइल (Spotify, Youtube, Pandora, Apple Music, Soundcloud, Google Play Music) Support करता है |

इस एप में सबसे अच्छा सुविधा यह है की आप बैकग्राउंड में विडियो चला सकते है | इसके अलावा प्राइवेट फोल्डर क्रिएट करने का आप्शन मिलता है |

Musixmatch के बेहतर सुविधाएं

यूटूब विडियो Play करना |

Favourite Song शेयर करने का आप्शन

Song का कवर आर्ट सेट करना

स्क्रीन लॉक करना

Musixmatch – Lyrics For Your MusicDownload Now

 

(9.) Music Player 3D Surround 7.1 (FREE) (Early Access)

 

Music-Player-3D-Surround

अगर आप 3D साउंड में ऑडियो सुनना चाहते है तो Music Player 3D Surround एप इनस्टॉल कर सकते है | इस एप की जरुरत तब होती है जब आपके फोन में 3D साउंड में गाने सुनने का आप्शन नहीं होता है |

इस एप से हैडफ़ोन कनेक्ट कर म्यूजिक सुनते है तो आपको अलग से बेहतर अनुभव होगा | अगर आप एप डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Music Player 3D Surround 7.1 (FREE) (Early Access)Download Now

 

(10.) Boom: Music Player, Bass Booster And Equalizer

Boom-app

अगर आप 3D Surround Sound, Powerful Bass और Advanced Equalizer एप के तलाश में है तो Boom App डाउनलोड कर सकते है | इस एप में 3D पावरफुल साउंड सुनाई देता है |

इसके अलावा आप अपने मर्जी से ऑडियो को Equalizer सेट कर सुन सकते है | अगर आप Download व Install करना चाहते है तो निचे के लिंक पर जाये |

Boom App के Features

Song कलेक्शन करने का आप्शन

क्लाउड स्टोरेज

3D म्यूजिक

Equalizer सेट करने का आप्शन

हैडफ़ोन Support

Boom AppDownload Now

 

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के इस आर्टिकल में 10 टॉप म्यूजिक बजने वाला एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Best Music Player For Android 2021 में Best Music Player Apps कौन है?

3 thoughts on “10 टॉप म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप 2021”

  1. Great article! I’m always on the lookout for new music player apps, and this one sounds like it has some great features. Thanks for sharing!

  2. Great article! I’m always on the lookout for new music player apps, and this one sounds like it has some great features. Thanks for sharing!

  3. Great article! I’m always on the lookout for new music player apps, and this one sounds like it has some great features. Thanks for sharing!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top